लखनऊ यूनिवर्सिटी: एग्जाम फार्म में एनएआई भरना होगा जरूरी
लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विभिन्न एग्जाम के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए। फॉर्म ऑनलाइन, एलयू की वेबसाइट पर लेट फीस के साथ छह अगस्त तक भरे जा सकेंगे। सभी अभ्यर्थियों को एनएआईडी भरना अनिवार्य है।
इन एग्जाम के भरे जायेंगे फॉर्म
स्नातक सम सेमेस्टर की क्लासेज और पीजी/प्रबंधकीय, पीजी डिप्लोमा, प्रबंधकीय यूजी, विधि (त्रिवर्षीय ऑनर्स) डिप्लोमा, बीकॉम ऑनर्स, बीसीए, एमसीए, बीएससी-एमएससी (एग्रीकल्चर) के फार्म भर सकेंगे। साथ ही अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के नियमित बैक पेपर/ इंप्रूवमेंट व एग्जेमटेड परीक्षा अप्रैल-मई 2020 एवं बीएएमएस, बीयूएमएस (बैक पेपर/ एग्जेमटेड) की परीक्षाओं के लिए भी फॉर्म भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें – AKTU: एमटेक, एमफार्मा में एडमिशन के लिए 11 अगस्त को होगा ऑनलाइन एग्जाम
ऑनलाइन फॉर्म ही भरें
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि रेग्युलर स्टूडेंट्स केवल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरें। परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है। विवि के बैक पेपर इंप्रूवमेंट भूतपूर्व (एग्जेमटेड) छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद स्नातक के लिए संकाय अध्यक्ष, परास्नातक के लिए विभागाध्यक्ष की मेल पर भेजना होगा।