16 अगस्त से खुलेगी नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो, जानें पूरा अपडेट
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NBE ने नीट पीजी परीक्षा के संबंध में एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार 16 अगस्त को नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो को फिर से खोलेगा।
नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, NBE ने नीट पीजी परीक्षा के संबंध में एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, 16 अगस्त को नीट पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो को फिर से खोलेगा। ऐसे में, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनबीई की आधिकारिक साइट nbe.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं। वहीं आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार जो 1 जुलाई, 2021 से 30 सितंबर,2021 के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं और सूचना बुलेटिन में निर्धारित की गई अन्य सभी मानदंडों को पूरा कर रहे वे NEET-PG 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो 20 अगस्त, 2021 तक खुली रहेगी। ऐसे में अभ्यर्थी ध्यान दें कि उनके पास परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने और फॉर्म में करेक्शन दोनों के लिए केवल 4 दिन का मौका है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर फॉर्म में एडिट कर लें, क्योंकि इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं 20 अगस्त रात 11:55 बजे के बाद फॉर्म में बदलाव नहीं कर पाएंगे।
इसके अलावा नीट पीजी 2021 परीक्षा के लिए पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों एडिट विंडो में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो वे इस दौरान अपनी श्रेणी और ईडब्ल्यूएस स्थिति में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा विंडो आवेदन पत्र में पहले से प्रदान की गई किसी अन्य जानकारी में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी। नीट पीजी परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। हालांकि पहले, परीक्षा जनवरी में होनी थी, लेकिन इसे अप्रैल और फिर अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था। वहीं अब इसे दोबारा रीशेड्यूल सितंबर में किया जाएगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।