शरजील के समर्थन में नारेबाजी पर उर्वशी समेत 50 के खिलाफ देशद्रोह का केस
नई दिल्ली. वायरल वीडियो में तथाकथित तौर पर देश विरोधी बयान देने वाले जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)के छात्र शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने वाली कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है.
मुंबई से मिली जानकारी के मुताबिक एक फरवरी को आजाद मैदान में एलजीबीटीक्यू के कार्यक्रम में जामिया मिल्लिया में देश विरोधी बयान के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम के समर्थन में राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे.
मुंबई पुलिस के डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि उर्वशी समेत 50 पर केस दर्ज किया गया है. रैली में ‘शरजील तेरे सपनों को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे’ नारा लगाने वालों में चूड़ावाला सबसे आगे थीं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. भाजपा के पूर्व सांसद किरिट सोमैया ने दो फरवरी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी और केस नहीं दर्ज करने पर धरने की धमकी दी थी.