फिट इंडिया मूवमेंट पर इग्नू और लखनऊ विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय वेबिनार कल
लखनऊ। फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगाँठ पर इग्नू लखनऊ, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ कल (गुरुवार) एक नेशनल वेबिनार आयोजित करने जा रहा है। जिसमें फिटनेस क्षेत्र से कई प्रसिद्ध स्पीकर्स इस वेबिनार में शामिल होंगे तथा होलिस्टिक डेवलपमेंट कैसे हो सकता है ,इस बारे में अपने विचार साझा करेंगे। इस वेबिनार में संरक्षक के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर प्रोफेसर अलोक कुमार रॉय इस वेबिनार में शामिल होंगे तथा अपने विचार साझा करेंगे । इस वेबिनार के अध्यक्ष के रूप में इग्नू लखनऊ की क्षेत्रीय निदेशिका डॉ० मनोरमा सिंह तथा संजय कुमार दिवाकर (उप निदेशक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) शामिल होंगे। इसी कड़ी में आगे स्पीकर के रूप में संजय तिवारी जुड़ेंगे और समाज तथा समाज में खेलों के महत्व एवं योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें- नवम्बर से शुरू होगा नया सत्र, नहीं होगा शीतकालीन, ग्रीष्मकालीन अवकाश
इसके बाद अगले स्पीकर के रूप में हिन्दुस्तान टाइम्स के खेल संवाददाता अनंत मिश्रा विभिन्न प्रकार के खेल के बारे में वेबिनार में चर्चा करेंगे। इसके बाद अगले स्पीकर उत्तराखंड क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन तथा पूर्व रणजी प्लेयर उबैद कमाल क्रिकेट और क्रिकेट के महत्व तथा योगदान के बारे में विचार साझा करेंगे। इसके बाद अगले स्पीकर के रूप में ग्लोबल ई कैंपस के सीनियर एडिटर तथा योग विशेषज्ञ डॉ० अंजनी कुमार दुबे भी योग एवं उसके महत्व के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। आपको बता दें कि इस वेबिनार के संयोजक के रूप में डॉ० अनामिका सिन्हा (इग्नू लखनऊ), डॉ० प्रमोद गुप्ता (‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ लखनऊ विवि) तथा डॉ० अंशु केडिआ (एपी सेन गर्ल्स कॉलेज, लखनऊ) जुड़ेंगे।
फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को की गई थी। यह प्रधानमंत्री की खुद की पहल थी, इस पर अमल करने की जिम्मेदारी खेल और युवा कल्याण मंत्रालय को दी गई थी। कोरोना की वजह से फिट इंडिया मूवमेंट की वर्षगाँठ अगस्त की बजाय सितंबर में हो रही है।
आपको बता दें की इस वेबिनार एजुकेशन पार्टनर आपका अपना ग्लोबल ई कैंपस है, जो आपको प्रतिदिन एजुकेशन न्यूज़ से रूबरू कराता है। अतः आप इस वेबिनार से जुड़ी सभी विस्तृत जानकारी हमारे इस न्यूज़ पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।
यूट्यूब पर भी देख-सुन सकते हैं वेबिनार
इस वेबिनार का सीधा प्रसारण 24 सितम्बर यानि कल दोपहर 12:00 बजे से हमारे यूट्यूब चैनल Global E Campus पर होगा। यहां देख-सुन सकते हैं तथा अपने सवाल साझा कर सकते हैं।