नीट और जेईई मेन परीक्षा हुई स्थगित, नया शेड्यूल जारी
नई दिल्ली।
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी। इसके साथ ही नई तारीखों की भी घोषणा हो गयी है। जेईई मेन/एडवांस और नीट की परीक्षाएं अब सितंबर में आयोजित की जाएंगी। जेईई मेन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक जेई एडवांस 27 सितंबर को और नीट 2020, 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख विनोद जोशी की अध्यक्षता वाले विशेषज्ञों के पैनल से रिपोर्ट मांगी थी कि क्या इस महीने के आखिरी सप्ताह में इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल है।
कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए परीक्षाओं को सुरक्षित रूप से आयोजित करना एक बड़ी चुनौती थी। जिस पर अभिभावकों में बहुत चिंता थी, जिसके बाद मंत्रालय यह पता लगा रहा था कि क्या इन परीक्षाओं को स्थगित करने की जरूरत है और आज यह फैसला लिया गया है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
यह रही तिथियां –
NEET, JEE Main 2020 : नीट और जेईई मेन 2020 की परीक्षा सितंबर में होंगे जिसके महत्वपूर्ण तिथियां है।
- जेईई मेन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
- जेईई एडवांस 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। और
- इसी प्रकार नीट 2020 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।