IIT-BHU में फ़िर दिखा 100 साल पुराना नजारा, लगाई गई 100 फीट ऊंची चिमनी
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 1919 में खुले बनारस इंजिनियरिंग कॉलेज से लेकर अब तक का सफर पूरा करने वाले आईआईटी बीएचयू कैंपस में बुधवार को सौ साल पुराना दृश्य देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां बंद पड़े ताप विद्युत गृह की 70 लाख से पुर्ननिर्मित सौ फीट ऊंची नई चिमनी को फिर से लगाया गया है. चिमनी को पुरानी जगह पर ही रीइंस्टॉल किया गया है.
बनारस इंजिनियरिंग कॉलेज में 1921 स्थापित ताप विद्युत गृह यानी थर्मल पॉवर स्टेशन में 100 किलोवाट तक बिजली का उत्पादन होता था. बिजली उत्पादन के दौरान धुएं के उत्सर्जन के लिए चिमनी लगाई गई थी. उस समय चिमनी पर लगे सायरन की ध्वनि से ही इंजिनियरिंग की कक्षाएं चलती और खत्म होती थीं. बाद में विद्युत गृह को बंद कर दिया गया तो 1986 में क्षतिग्रसत होने के बाद चिमनी को हटा दिया गया था.
पुरानी चिमनी की नींव पर एक बार फिर चिमनी को खड़ा करने की जिम्मेदारी आईआईटी बीएचयू में 1982 बैच के छात्र रहे रामचंद्रन ने उठाई. उन्होंने चेन्नई में नई चिमनी का निर्माण कराकर उसे उसी जगह लगवाया है, जहां कभी पुरानी चिमनी लगी थी. चिमनी पर तड़ित चालक और एविएशन लाइट लगी है. कुछ दिनों में इस पर फिर से सायरन लगाया जाएगा, जिसकी ध्वनि सौ साल पुरानी यादों को ताजा करेगी.
साभार- अमर उजाला