मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर से शुरु हो सकता है कॉलेजों का नया ऑनलाइन सत्र
नई दिल्ली।
कोरोना के चलते जहां देशभर मे स्कूल व कॉलेज बंद पड़े है, वही छात्रों को इसकी वजह से पढ़ाई मे काफी नुकसान हो रहा है। कुछ कॉलेजों मे तो अभी तक एडमिशन भी शुरु नहीं हुए है। शैक्षणिक नुकसान की भरपाई करने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का सहारा लिया जा रहा है। इस वक्त देशभर में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। अब इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार भी बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है।
दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसे प्लेटफॉर्म लेगी सहारा –
बताते चलें कि कोविड- 19 संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए सरकार की योजना है कि शासकीय डिग्री कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कराई जा सकें। इस सत्र की पढ़ाई अक्टूबर में शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसे प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जा सकता है।
यहां पढ़ें – आनलाइन ओपन बुक परीक्षा के मूल्यांकन की प्रक्रिया में तेजी करें डीयू : हाईकोर्ट
ले सकते है यू-ट्यूब की मदद –
वहीं इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि,’ हम अक्टूबर से दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से स्टूडेंट्स को पढ़ाने की व्यवस्था कर रहे हैं। वहीं इस सिलसिले में हम यू-ट्यूब की मदद भी ले सकते हैं। इस संबंध में तैयारी की जा रही है।
6 लाख छात्र ओपन बुक परीक्षा में हुए शामिल –
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले सत्र में यूजी और पीजी के फाइनल ईयर के 6 लाख छात्र ओपन बुक परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं अंतिम सत्र के परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। कुछ कॉलेज छात्रों के अंतिम वर्ष के परिणाम आने के इंतज़ार मे है ताकि जल्द से जल्द ही एडमिश का प्रोसेस किया जा सके। हालांकि देश के कई राज्यों मे ऑनलाइन सत्र शुरू हो गए है।