NLAT 2020 फाइनल आंसर की जारी, वेबसाइट पर करें चेक
नई दिल्ली।
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) ने नेशनल लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट (NLAT) की फाइनल आंसर की बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट admissions.nls.ac.in पर जारी कर कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) की आधिकारिक वेबसाइट admissions.nls.ac.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी।
यहां पढ़ें – 28 सितंबर से होगी अम्बेडकर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा
आंसर की यहां से डाउनलोड करें –
NLAT 2020 फाइनल आंसर की चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admissions.nls.ac.in पर जाएं। यहाँ होमपेज पर दिए final answer key लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ फॉर्मेट में जारी फाइनल आंसर की को यहां से डाउनलोड कर सकते है।