CollegesIndian News

एनएलयू में अब होंगी 03 प्रवेश परीक्षाएं, एनएलएसआईयू करेगी परीक्षा आयोजित

एनएलएसआईयू बेंगलुरु प्रवेश के लिए अलग से करेगी परीक्षा आयोजित

नई दिल्ली।

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु प्रवेश के लिए अब अलग से परीक्षा आयोजित करेगी। एनएलयू प्रवेश के लिए नेशनल लॉ एडमिशन टेस्ट (एनलैट) आयोजित कर रही है। एनएलयू दिल्ली की प्रवेश परीक्षा पहले से ही अलग थी। इस बार एआईएलईटी 26 सितंबर को है। बता दें कि 2008 में पहला क्लैट एनएलएसआईयू ने ही आयोजित किया था। अलग होने की वजह एनएलएसआईयू ने बताई है कि उसने क्लैट में देरी का मुद्दा कई बार कन्सोर्टियम के सामने रखा। परीक्षा से जुड़े उसके सुझावों को भी रिजेक्ट कर दिया गया। बेंगलुरु के वीसी प्रो. सुधीर कृष्णास्वामी को कंसोर्टियम के सचिव-कोषाध्यक्ष पद से हटाकर संस्थान की उनकी सदस्यता भी समाप्त कर दी गई। अब जिम्मेदारी नलसार हैदराबाद के वीसी प्रो. फैजान मुस्तफा के पास है। इस विवाद के बीच एनलैट को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें कोर्ट ने परीक्षा आयोजन की स्वीकृति दे दी, लेकिन रिजल्ट व प्रवेश एससी के निर्णय के अधीन रहेगा।

यहां पढ़ें – नीट परीक्षा के मद्देनजर रेलवे चला रहा परीक्षा स्पेशल ट्रेन, टिकट के लिए एडमिट कार्ड जरुरी

एनएलएसआईयू ने कन्सोर्टियम से रिक्वेस्ट की –
वहीं इस पूरे मसले पर प्रो. सुधीर व प्रो. फैजान ने बताया कि एनएलएसआईयू टॉप लॉ इंस्टीट्यूट्स में से एक है। अब इसके लिए एनलैट देना होगा और दूसरी एनएलयू के लिए क्लैट भी। छात्र बिना किसी प्रतिबंध के दोनों परीक्षाओं के लिए योग्य हैं। दोनों परीक्षाएं समान हैं व स्टूडेंट्स उनके फॉर्मेट से परिचित हैं। इसलिए दोनों की तैयारी में उन्हें परेशानी नहीं आएगी। कई निजी यूनिवर्सिटीज पहले ही अलग परीक्षाओं से प्रवेश दे चुकी हैं। कई पब्लिक यूनिवर्सिटीज ने बिना एग्जाम के ही एडमिशन दे दिए हैं। छात्रों के पास चुनने के लिए कई विकल्प हैं। क्लैट 2020 से अलग होने के लिए एनएलएसआईयू ने कन्सोर्टियम से रिक्वेस्ट की है। उन्हें इस मामले में अभी तक कोई लिखित प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button