मीडिया रिपोर्ट का दावा, JNU प्रशासन को अपने यहां पढ़ने वाले 82 विदेशी छात्रों की नागरिकता की जानकारी नहीं
नई दिल्ली। JNU. एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, जेएनयू में पढ़ रहे 82 विदेशी छात्र किस देश से हैं। उनकी राष्ट्रीयता क्या है? जेएनयू प्रशासन के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। यह छात्र विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, एमफिल समेत 41 विभिन्न पाठ्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आइआइटी मंडी के पूर्व कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत स्वामी ने सूचना के अधिकार के तहत जेएनयू प्रशासन विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत देश-विदेश के छात्र-छात्राओं की संख्या को लेकर जानकारी मांगी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून सत्र 2019 व शरद सत्र 2020 में 301 विदेशी छात्रों ने जेएनयू के 78 विभिन्न पाठ्यकर्मों में दाखिला लिया है. इन 301 छात्रों में से 219 छात्र 47 अलग-अलग देशों से आए हैं। इनमें कोरिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, चीन, जर्मनी व नेपाल आदि देश हैं।
वहीं, 82 छात्रों की नागरिकता के बारे में जेएनयू प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 82 छात्रों की राष्ट्रीयता को जेएनयू प्रशासन ने नॉट अवेलबल बताया है. इसका मतलब यह हुआ कि इन 82 छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी उपलब्ध नहीं है. छात्र किस-किस पाठ्यक्रम में पढ़ रहे हैं, अलबत्ता इसकी सूचना जेएनयू प्रशासन के पास जरूर है. ये 82 छात्र अलग-अलग 41 पाठ्यकर्मों में पढ़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा नौ विद्यार्थी एमए सोशियोलॉजी में पढ़ रहे हैं. अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में पढ़ने वाले छात्रों का प्रतिशत कुल पढ़ने वाले छात्रों के प्रतिशत से बहुत कम है.