डीयू के ओपन बुक एग्जामिनेशन में किसी का नहीं हुआ पंजीकरण, तकनीकी कारणों से हो रही परेशानी
नई दिल्ली।
दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपन बुक एग्जामिनेशन (ओबीई) के लिए मॉक टेस्ट का दूसरा दिन भी परेशानी भरा रहा। विद्यार्थियों को लगातार तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसी का पेपर डाउनलोड नहीं हुआ तो किसी को दूसरे वर्ष का पेपर मिल गया। वहीं किसी को ओटीपी ही प्राप्त नहीं हुआ, तो किसी को पंजीकरण करने में दिक्कत आई और किसी को गलत पेपर मिल गया। इस तरह से तकनीकी उलझन में दूसरे दिन भी छात्र फंसे रहे। पहले दिन की ही तरह छात्रों ने फोन व मैसेज से अपनी परेशानी अपने शिक्षकों को बताई।
कोरोना के कारण इस बार अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 10 जुलाई से ओपन बुक एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए 4 जुलाई से 8 जुलाई तक मॉक टेस्ट हो रहे हैं। खासकर लॉकडाउन के दौरान अपने घरों को गए छात्रों को मॉक टेस्ट देने में दिक्कतें हो रही हैं। सुबह 7:30 बजे सुबह 11:30 बजे व दोपहर 3:30 बजे की शिफ्ट में छात्र परेशान ही रहे।
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी के एक छात्र ने बताया कि वह सुबह 7:30 बजे वाली शिफ्ट में मॉक टेस्ट देना चाह रहे थे, लेकिन कुछ दिक्कत होने पर उन्होंने हेल्पलाइन में दिए गए डीयू के एक कर्मचारी के नंबर पर फोन किया। कहा गया कि रविवार है, उन्हें परेशान न करें।
- लगातार हो रही परेशानियों से विद्यार्थी सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को साझा कर रहे है।