BHU में नियुक्ति को लेकर विवादों में आए फिरोज खान के पिता को मिला पद्म पुरस्कार
वाराणसी. बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्ति के बाद विरोध का सामना करने वाले प्रफेसर फिरोज खान के पिता और राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक रमजान खान उर्फ मुन्ना मास्टर को केंद्र सरकार की ओर से पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. जयपुर के रहने वाले रमजान खान राजस्थान में भगवान कृष्ण और गाय पर भजनों की रचना करने और इनकी संगीतमय प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा, रमजान खान की किताब श्री श्याम सुरभि वंदना को भी काफी लोकप्रियता मिल चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रमजान खान के चार बेटे शकील खान, फिरोज खान, वकील खान और वारिस खान ने संस्कृत की शिक्षा ली है. इसके अलावा, रमजान ने अपनी बेटियों के हिंदी नाम लक्ष्मी और अनीता रखे हैं. राजस्थान में गोसेवा का काम करने वाले रमजान खान इलाके के एक प्रसिद्ध भजन गायक के रूप में जाने जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को पद्म पुरस्कारों के ऐलान के साथ ही भजन गायक रमजान खान को पद्म श्री प्रदान किया गया है. रमजान खान को पद्म पुरस्कार के लिए नामित किए जाने पर राजस्थान और वाराणसी के लोगों ने खुशी जाहिर की है. हालांकि, पिता को पद्म पुरस्कार मिलने के बाद जब एनबीटी की टीम ने फिरोज खान से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे बात नहीं हो सकी.
साभार- नवभारत टाइम्स