राजस्थान विवि में प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने नए सत्र 2020-21 में सभी संघटक कॉलेजों में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। छात्र 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं इस बार विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रोस्पेक्टस में छात्रों को बीमा फीस के 50 अतिरिक्त देने होंगे। इसके अलावा पार्किंग फीस और छात्रसंघ का भी शुल्क जोड़ा गया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के सभी संकायों के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब राजस्थान विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में प्रथम वर्ष में दाखिले के रास्ते खुल गए हैं। सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, पास कोर्स/ऑनर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। छात्रों के लिए ये व्यवस्था 14 अगस्त तक रहेगी। साइंस के छात्र महाराजा कॉलेज, आट्र्स के छात्र राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स के छात्र कॉमर्स कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे,जबकि छात्राओं के लिए महारानी कॉलेज में सभी स्ट्रीम उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें – प्रदेश की यूनिवर्सिटीज में चलेगा CSJMU का डिजाइन किया हुआ कोर्स
सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध
इस संबंध में सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है। वहीं इस साल यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में पढऩे वाले छात्रों को पार्किंग की फीस 120, छात्रसंघ के 120 और बीमा की फीस 50 की बजाए 100 देनी होगी। छात्रों को बीमा कवरेज ज्यादा मिल सके, इसलिए बीमा की फीस को महज 50 बढ़ाया गया है। जबकि पार्किंग शुल्क और छात्रसंघ कॉलेजों में एक व्यवस्था है, जिसका न्यूनतम शुल्क हर वर्ष लिया जाता है। हालांकि सरकार के निर्देशानुसार हर साल बढ़ाए जाने वाली 10 प्रतिशत फीस इस बार नहीं बढ़ाई जाएगी। वहीं पहली बार प्रोस्पेक्टस में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के कोर्स की फीस भी शामिल की गई है।