Indian News
बीटेक एमबीबीएस के संग समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र भी पढ़ सकेंगे शिक्षार्थी
नई दिल्ली। जल्द ही एमबीबीएस और बीटेक की पढ़ाई के साथ छात्र समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र आदि की भी डिग्री ले सकेंगे। विदेशों की तर्ज पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी 2020 सत्र से स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दोहरी डिग्री शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
इसमें एक की पढ़ाई नियमित मोड तो दूसरे की पढ़ाई अब ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन मोड से की जा सकेगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तकनीकी लैब व प्रैक्टिकल प्रोग्राम की पढ़ाई से ही होगी। छात्रों को डिग्री प्रोग्राम में जुड़ने से पहले प्रफेशनल काउंसिल से मंजूरी लेनी पड़ेगी।