News

अब गरीब छात्र नहीं रहेंग पढ़ाई से वंचित, यहाँ से छात्रवृत्ति प्राप्त करके कर सकेंगे इंटरमीडिएट तक की पढाई

लखनऊ। मध्यम वर्ग से नीचे गरीब वर्ग में कक्षा आठ के बाद छात्र/ छात्राएं पढ़ाई छोड़ देते हैं। अभिभावक छात्राओं की शादी की योजना बनाने लगते हैं। छात्र रोजी रोटी की जिम्मेदारी उठाने की तैयारी करने लगते हैं परन्तु इस राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के 12000 रूपये प्रतिवर्ष मिलने के कारण अभिभावक अपने बच्चे को 12th से पूर्व पढ़ाई नहीं छुड़वा सकेंगे। कहीं न कहीं उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करेगा। ड्राप आउट रेट कम होगा। उ0प्र0 के बच्चों द्वारा आवंटित छात्रवृत्ति संख्या से कम फार्म भरे जाने के कारण हजारों छात्रवृत्तियां लैप्स हो जाती हैं। कम फार्म भरे जाने के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे – अभिभावकों में जागरूकता का अभाव, जाति प्रमाणपत्र, आयप्रमाण पत्र, तैयारी से संबंधित समस्या आदि। लेकिन प्रयास करेंगे तो सब संभव है। ज्यादा लोगों तक जानकारी तो पहुँचे। वे जागरूक हों। आवश्यकता है इस जानकारी को परिषदीय / राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों तक पहुंचाने की।

यह भी पढ़ें – यूपी में कक्षा 6 से 8 के लिए आज से खुल गए स्कूल, 2 शिफ्टों में लग रही कक्षाएं

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा होगी। उसमें पास होने पर छात्र एवं छात्राओं  को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए www.entdata.in वेबसाइट में जा कर आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति कक्षा 9 से 12 तक देय होगी। छात्रवृत्ति  प्रतिमाह रु० 1000  की दर से 12000 रुपया वार्षिक देय होगी।

शर्तें: राजकीय/अशासकिय सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राएं जिनके माता पिता की वार्षिक आय सभी स्रोत से रू० 1,50000/ से अधिक न हो।

  1. कक्षा 7 में छात्र (सामान्य जाति/ पिछड़ी जाति) 55 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्राओं को 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवशयक है।
  2. छात्र एवं छात्रा अन्य कोई छात्रवृत्ति न पा रहा हो।
  3. इस परीक्षा हेतु कोई शुल्क देय नहीं है।

आरक्षण: आरक्षण का लाभ लेने हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

प्रश्न पत्र का प्रारूप 

  • परीक्षा -सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षा-90 अंक
  • शैक्षिक अभिरुचि परीक्षा – 90 अंक
  • विज्ञान – 35 प्रश्न
  • सामजिक विज्ञान – 35 प्रश्न
  • गणित – 20 प्रश्न

निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। सभी प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे।

चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा का स्थान:- राजकीय इंटर कॉलेज (सम्बंधित जनपद )

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button