अब शिक्षा के लिए छात्रों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, घर के करीब बहुविषयक कॉलेज में कर सकेंगे पढ़ाई
नई दिल्ली। गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए छात्रों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्हें गृह जिले में शीर्ष और बहुविषयक कोर्स की पढ़ाई करवाने वाले कॉलेज उपलब्ध होंगे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हर जिले में बहुविषयक कॉलेज खोलने की योजना है। इसमें छात्रों को एक कॉलेज में विभिन्न कोर्स और प्रोग्राम की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर ख़ास बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – नई शिक्षा नीति: छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
छोटे कॉलेजों को बहुविषयक कॉलेज का दर्जा देने पर 2020 सत्र से काम शुरू होगा। सभी जिलों में ऐसे संस्थान खोलने की समय सीमा 2030 होगी। सबसे पहले आधारभूत ढांचे और फिर पाठ्यक्रम डिजाइन होंगे। पाठ्यक्रम बनाने में स्थानीय रोजगार, मांग और लोगों की भी राय ली जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे काम होगा।