दिल्ली विश्वविद्यालय के निर्णय को एनएसयूआई ने मानी अपनी जीत
नई दिल्ली. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना महामारी से उपजे हालातों को देखते हुए प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों वर्ष के छात्रों को इस वर्ष परीक्षा से छूट देते हुए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया है। एक ओर जहां दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षार्थी इससे बेहद खुश हैं वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई इसे शिक्षार्थियों के अधिकारों की जीत और अपनी विजय मान रहा है। हालांकि शिक्षार्थियों की प्रोन्नति के 50% अंक उनके अधिन्यासों के आधार पर और 50% अंक उनकी पिछली परीक्षाओं में आए अंकों के आधार पर ही दिए जाएंगे।
लंबे समय से छात्रों की हक की लड़ाई लड़ लड़ रहे। एनएसयूआई मांग करता रहा है कि कोरोना महामारी के चलते कक्षाएं नियमित रूप से नहीं हो पाई है इस कारण शिक्षार्थी तत्काल परीक्षा देने में सक्षम नहीं है l उसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और आदि नियमों का पालन भी संभव नहीं है। इसलिए एनएसयूआई मांग करता रहा है कि छात्रों को इस वर्ष ग्रेडिंग के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नति दे दी जाए। एनएसयूआई की मांग के अनुरूप दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के आए इस निर्णय को एनएसयूआई अपनी बड़ी जीत मांग रहा है और छात्र भी इससे प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं।