नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के कारण सभी प्रतियोगी परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। ऐसे में नेट परीक्षा की तिथि लगातार टल रही थी। अब जिस पर संशय खत्म हो चूका है। बता दें कि NTA : नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी-नेट जून/सितंबर परीक्षा सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था वे अब ugcnet.nta.nic.in/ पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा का विषयवार कार्यक्रम यहां देखें – UGC NTA NET EXAM 2020
अप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा जरुरी –
अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ugcnta.nic.in पर ऑनलाइन लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं। जिसमे आपको अप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। नेट की होने वाली ये परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। यूजीसी नेट परीक्षा 2020 सितंबर में 24, 25, 29 और 30 तारीख को होंगी जबकि अक्टूबर में 1, 7, 9, 17, 21, 22, 23 को आयोजित की जाएगी। और 5 नवंबर को एक परीक्षा होगी।
यहां पढ़ें – सिविल सर्विसेज और बीएड की परीक्षा के दौरान कड़ाई से पालन करना होगा कोविड प्रोटोकॉल
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षाएं –
बता दें कि एनटीए यूजीसी नेट की ये परीक्षाएं 24 सितंबर से 5 नवंबर के बीच दो पालियों में आयोजित होगी। एनटीए ने विषयवार परीक्षा के कार्यक्रम जारी कर दिए है। बता दें कि जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 24 और 25 सितंबर को है अभी उन्हीं के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। अन्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जायेंगे।