NTA के यूजीसी नेट, इग्नू, जेएनयूईई समेत अन्य परीक्षाओं के आवदेन में सुधार कर सकेंगे उम्मीदवार, ये है आखिरी तिथि
नई दिल्ली।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधर करने की सुविधा प्रदान की है। यूजीसी नेट , इग्नू ओपनमैट, जेएनयूईई समेत अन्य परीक्षाओं के लिए किए गए आवेदन में सुधार का मौका दिया है। इस संबंध में एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नोटिस भी जारी किया है। नोटिस के अनुसार, विभिन्न परीक्षाओं के आवेदनों में सुधार का लिंक 6 जुलाई 2020 को सक्रिय कर दिया गया है। अभ्यर्थी 15 जुलाई 2020 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। अलग-अलग परीक्षाओं की संबंधित वेबसाइट पर जाकर उनके आवेदन में जरूरी सुधार करने होंगे।
नोटिस में कहा गया है कि विभिन्न परीक्षाओं के आवेदन में सुधार एनटीए द्वारा निर्धारित अंतिम तारीख को शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। अगर शुल्क भुगतान करने की जरूरत होगी, तो यह प्रक्रिया अंतिम तारीख की रात 11.50 बजे तक पूरी की जा सकती है।
इन परीक्षाओं के आवेदन में कर सकते हैं सुधार
- इग्नू ओपनमैट व पीएचडी 2020
- आईसीएआर एआईईईए 2020
- जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2020
- यूजीसी नेट 2020
- सीएसआईआर नेट 2020
- एआईएपीजीईटी 2020
बदल सकेंगे अपना परीक्षा केंद्र
एनटीए ने नोटिस में ये भी कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के हालात देखते हुए पूरी कोशिश की जाएगी कि अभ्यर्थियों ने जो प्राथमिक विकल्प चुने हैं, उन्हें वही आवंटित किया जा सके। हालांति ये उस शहर में केंद्रों पर सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
परीक्षाओं के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों संपर्क कर सकते हैं –
8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803