यूपी में रिजल्ट आते ही विश्वविद्यालयो में बढ़ी आवेदकों की संख्या
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट का रिजल्ट 27 जून को जारी होने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 28 जून से अब तक नियमित 3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डेढ लाख से अधिक ने किया था। 27 जून तक फीस जमाकर 70 हजार अभ्यर्थियों ने ही फार्म सबमिट किया था वहीं बुधवार शाम तक 1,64,1144 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें 81,489 ने अंतिम रुप से फार्म सबमिट कर दिया है।
बताते चलें कि 27 जून को 71,290 ने फार्म भरा था। यानी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के तीन दिन बाद तक दस हजार से ज्यादा आवेदकों ने फार्म भरा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई तक कर दी गई है। उम्मीद है कि इस साल भी पिछले साल के बराबर छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। इविवि एवं कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं एक अगस्त से प्रस्तावित हैं।
03 दिन में 10 हजार से ज्यादा आवेदकों ने फार्म भरा –
इविवि एवं कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब तक 81,489 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से फार्म भर दिए हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार आईपीएस में 1327, बीएलएलबी में 5355, एलएलबी में 9187, यूजीएटी में 46121, पीजीएटी में 12549, बीएड में 2971, एमएड में 665, एमबीए में 926 और एलएलएम में दाखिले के लिए कुल 2388 ने आवेदन फॉर्म सबमिट कर दिया है।