एक मिनट देर से पहुंचे कॉलेज, प्रवेश से रोकने पर मुख्यमंत्री योगी को कर दिया ट्वीट
गोरखपुर. देर से पहुंचने पर कॉलेज में प्रवेश से रोके जाने की शिकायत छात्रों ने सीएम को ट्वीट कर की है। वहीं कॉलेज की प्राचार्य का कहना है कि समय से महाविद्यालय न आना अनुशासनहीनता है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों को पहले भी समय से आने की चेतावनी दी गई थी। देर से आने पर उन्हें रोका गया होगा।
मुख्यमंत्री को सोमवार को किए गए ट्वीट में छात्रों की ओर से आरोप लगाया गया है कि सुबह 10 बजे से कक्षाएं चलती हैं। अगर कोई एक मिनट देर से आता है तो उसे परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाता है। वहीं, रोजाना कई शिक्षक विलंब से कॉलेज आते हैं। छात्रों ने ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें कुछ विद्यार्थी गेट के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुमित्रा सिंह ने बताया कि ट्विटर पर शिकायत की जानकारी नहीं है।
प्रार्थना सभा में आना सभी के लिए अनिवार्य किया गया है। कक्षाओं में विद्यार्थी नहीं आ रहे थे, 31 जनवरी तक का समय दिया गया था कि सभी लोग समय से आएं। इसके बाद आने वाले विद्यार्थी को बाहर किया गया होगा। अभिभावक को भी सूचना दी जाएगी, उन्हें बुलाकर उनके बच्चों की उपस्थिति के बारे में बताएंगे।