20 सितंबर को होगी आंध्र प्रदेश गांव और वार्ड सेक्रेट्रेरिएट्स के पदों पर भर्ती परीक्षा
नई दिल्ली।
आंध्र प्रदेश गांव और वार्ड सेक्रेट्रेरिएट्स के पदों पर 20 सितंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। आंध्र प्रदेश पंचायत राज मंत्री रामचंद्र रेड्डी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मंत्री ने मीडिया समेत सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और दूसरे ऑफिसर्स को वर्चुअल मीटिंग के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16,208 पदों के लिए 10,56,931 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें कुल 14 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सुबह 2221 परीक्षा केंद्रों और 1068 परीक्षा केंद्र में दोपहर को परीक्षा होगी।
यहां पढ़ें – 12 सितंबर को हुई नाटा परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी, ऐसे करें चेक
परीक्षक पीपीई किट पहनकर रहेंगे –
बताते चलें चलें कि कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन मे रखा जाएगा। इन कमरों में परीक्षक पीपीई किट पहनकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले साल 1.10 लाख वैकेंसी भरी गईं हैं। अभी तक 10 लाख स्टूडेंट्स ने हॉल टिकट डाउनलोड किए हैं।
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक –
आंध्र प्रदेश गांव और वार्ड सेक्रेट्रेरिएट्स भर्ती परीक्षा पंचायत सेक्रेटरी, विलेज रेवेन्यू ऑफिसर, एएनएम/मल्टी पर्पस हेल्थ असिस्टेंट, विलेज फिशरिज असिस्टेंट, विलेज हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, विलेज सेरिकल्चर असिस्टेंट, ग्राम महिला समरक्षणा कार्यदर्शनी, इंजीनियर असिस्टेंट, पंचायत सेक्रेटरी डिजिटल असिस्टेंट, विलेज सर्वेयर, वेलफेयर एंड एजुकेशन असिस्टेंट, एनिमल हस्बेंडरी असिस्टेंट आदि पदों के लिए की जा रही है। आपको बता दें कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक मांगे गए थे।