AKTU में डेढ़ लाख छात्र होंगे प्रोन्नत, सोमवार को होगी एकेडेमिक काउंसिल की बैठक
लखनऊ।
यूजीसी ने रिवाइज्ड गाइडलाइंस जारी कर सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से यह अनुरोध किया है कि वे अपने यहां के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से कराये व सितंबर के अंत तक देश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अनिवार्य रूप से करानी हैं। हाल ही में यूजीसी द्वारा यह कहा गया है कि आयोग द्वारा निर्धारित समय में हर राज्यों के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को परीक्षा कराना अनिवार्य है। वहीं अंतिम वर्ष को छोड़कर बाकि सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। लम्बे समय से परीक्षाओं को लेकर संशय में फंसे तकनीकी संस्थानों के लिए अच्छी खबर है। शासन से परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन जारी होने के बाद एकेटीयू प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले डेढ़ लाख छात्रों को प्रोन्नत करेगा।
यहां पढ़े – एकेटीयू ने एसईई 2020 परीक्षा के लिए छात्रों को केन्द्र बदलने का आखिरी मौका दिया, ये है अंतिम तिथि
अंतिम वर्ष के 60 हजार छात्रों की होगी परीक्षा –
बताते चलें कि अंतिम वर्ष के 60 हजार छात्रों को परीक्षा में पास होने के बाद ही डिग्री दी जाएगी। इस मुद्दे पर सोमवार को एकेडेमिक काउंसिल की बैठक होगी। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सभी सेमेस्टर परीक्षाओं में 2 लाख 20 हजार छात्रों का शामिल होना था। इसमें बीटेक समेत अन्य कोर्सों के अंतिम वर्ष के छात्रों की संख्या करीब 60 हजार है जबकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की संख्या एक लाख साठ हजार है।
सोमवार को होगी एकेडेमिक काउंसिल की बैठक –
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि शासन की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पालन किया जाएगा। छात्रों को पास करने और प्रोन्नत करने पर सोमवार को एकेडेमिक काउंसिल आयोजित की जाएगी। बैठक के बाद पूरी गाइडलाइन संस्थानों को जारी की जाएगी। वहीं प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों की सम सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ कैरी ओवर व बैकपेपर परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के जिन छात्रों की बैकपेपर व कैरीओवर हैं। उनकी भी परीक्षाएं बाद में आयोजित होंगी। इस पर विस्तार से बातें सोमवार को होने वाली एकेडेमिक काउंसिल की बैठक के बाद ही निश्चित किया जा सकेगा।