IIM CAT 2020: कैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, इस दिन होगी परीक्षा
नई दिल्ली। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी कि 5 अगस्त सुबह 10.00 बजे से शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो उम्मीदवार CAT 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
उम्मीदवार ध्यान दें कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने हाल ही में परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था। इसके मुताबिक कैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 सितंबर, 2020 को शाम 5.00 बजे बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – बैंकों में पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आज से शुरु, ऐसे करें अप्लाई
वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर, 2020 को शाम 5.00 बजे से परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। वहीं परीक्षा का आयोजन रविवार, 29 नवंबर, 2020 को पूरे देश में और भारत के बाहर स्थित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। हर सेक्शन में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट दिए जाएंगे। इसके अलावा एक सेक्शन में प्रश्नों का उत्तर देते हुए एक से दूसरे सेक्शन में के सवालों के जवाब देने की अनुमति नहीं होगी।