राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में प्रवेश के लिए जल्द करें आवेदन, 31 मार्च है लास्ट डेट
नई दिल्ली. राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज ( RIMC) में जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च 2020 को समाप्त होने जा रही है. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, rimc.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं.
RIMC जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 1 जून और 2 जून 2020 को किया जाना है. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जानी है. इनमें लिखित और मौखिक चरण शामिल हैं.
लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, और जनरल नॉलेज के 3 पेपर होंगे. गणित और जनरल नॉलेज के सवाल अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे. सफल उम्मीदवारों को 6 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में सम्मिलित होना होगा.
आयु सीमा में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 11 ½ वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसका मतलब है कि उम्मीदवार जन्म 2 जनवरी 2008 से पहले और 1 जुलाई 2009 से बाद नहीं हुआ होना चाहिए.