मेरठ : एनएएस डिग्री कॉलेज में हुई ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित एनएएस डिग्री कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में गुरुवार को ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई।
इसमें छात्र- छात्राओं ने सुंदर पोस्टरों में औषधीय पौधों की गूढ़ जानकारी दी। कि कैसे हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बेहतर हो। कोरोना महामारी से बचने के लिए इस समय चिकित्सक इम्यूनिटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं ऐसे में औषधीय पौधे बेहद सहयोगी हैं। तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, आंवला, अदरक, हल्दी, काली मिर्च, दालचीनी के पौधे और उनके पाए जाने वाले तत्व कैसे काम करते हैं यह समझाया। इन औषधि पौधों को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। विजेताओं की घोषणा भी हुई।
बीएससी प्रथम वर्ष की मानसी प्रथम स्थान पर रहीं। बीएससी द्वितीय वर्ष की अनुष्का दूसरे और तीसरे स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की महक और बीएससी द्वितीय वर्ष की रेखा संयुक्त विजेता रहीं। सांत्वना पुरस्कार जिज्ञासा राहुल को दिया गया। निर्णायक मंडल में वनस्पति विज्ञान विभाग एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद की डॉ अंजली दत्त और अर्चना गुप्ता रहीं। कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव राजेंद्र शर्मा और प्राचार्य बीपी राकेश सभी को प्रोत्साहित किया। ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता की संयोजिका विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा रहीं।
Thanks for your ideas. One thing I have noticed is that banks and financial institutions know the spending habits of consumers and understand that most people max out their credit cards around the holidays. They wisely take advantage of this fact and start flooding your inbox and snail-mail box with hundreds of 0 APR credit card offers soon after the holiday season ends. Knowing that if you are like 98% of the American public, you’ll jump at the chance to consolidate credit card debt and transfer balances to 0 APR credit cards. aaaaaaa https://headachemedi.com – Headache pain meds