मेरठ यूनिवर्सिटी में इस हफ़्ते से शरू हो रहा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई
मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और संबंध महाविद्यालयों में वर्ष 2020-21 स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए एक दो दिन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। विश्वविद्यालय ने इस बार छात्रों की सुविधा के लिए मोबाइल से फॉर्म भरने की व्यवस्था की है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष में मेरिट से प्रवेश लेता है। जिसमें 12वीं के अंक रजिस्ट्रेशन के समय भरने होते हैं। अभी तक किसी भी बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट नहीं निकला है। छात्र रिजल्ट निकलने के बाद ही विश्वविद्यालय का फॉर्म भर पाएंगे।
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेते समय तीन कॉलेजों का विकल्प भरना होगा। इसमें छात्र तीन अनुदानित कॉलेज भी भर सकते हैं, लेकिन केवल तीन प्राइवेट कॉलेज का विकल्प भरने की सुविधा नहीं दी गई है। इसमें कम से कम छात्रों को एक एडेड कॉलेज का विकल्प भरना होगा।
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं को ऑनलाइन ₹115 का शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क सभी छात्रों को देना होगा। वह चाहे किसी भी कैटेगरी के हो।
विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म को मोबाइल फ्रेंडली बनाया है। छात्र-छात्राएं इसे आराम से अपने घर बैठे मोबाइल से भर सकेंगे।फॉर्म भरते समय मोबाइल से फोटो खींचकर अपलोड भी कर सकते हैं।विश्वविद्यालय करीब पांच हजार फॉर्म मोबाइल से भर कर इसकी जांच कर चुका है।