जेईइ एडवांस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली। एनटीए (NTA) की ओर से जेईई मेन परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी कि 12 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं,वे आधिकारिक पोर्टल https://jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें कि फीस जमा करने की लास्ट डेट 18 सितंबर तक का समय दिया गया है।
टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
जेईई एडवांस की परीक्षा में जेईई मेन की परीक्षा के टॉप 2.50 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उम्मीदवारों का 1 अक्टूबर 1995 को या उससे पहले का जन्म होना चाहिए। इसके अलावा जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। यहां उस लिंक पर क्लिक करें , जिस पर JEE Advanced 2020 है। इसके बाद पूरा फॉर्म भरें। हस्ताक्षर और तस्वीरें अपलोड करें। फॉर्म के साथ शुल्क जमा करें। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
27 सितंबर को परीक्षा और 5 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट
इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया जा रहा है। वहीं यह परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह और दोपहर को दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे से और दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जेईई एडवांस 2020 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। जेईई एडवांस परीक्षा पोर्टल पर जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के परिणामों की घोषणा 5 अक्टूबर को की जानी है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों में दाखिले मिलता है।