उ. प्र. के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए सिर्फ 46% अभ्यर्थियों ने दी ऑनलाइन परीक्षा
कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई गई
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश मे पॉलीटेक्निक कॉलेजों के लिए हुई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देने के लिए सिर्फ 46 प्रतिशत अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। प्रदेश भर में परीक्षार्थियों की उपस्थिति की संख्या बेहद कम रही। राजधानी में करीब 54 प्रतिशत ने परीक्षा छोड़ दी वहीं प्रदेश में यह उपस्थिति 44 प्रतिशत ही रही। प्रदेश के 23 जनपदों में मंगलवार को सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट) प्रवेश परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली में 9 से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक कराई गई।
यहां पढ़ें – राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम जल्द ही होगा जारी
बताते चलें कि प्रदेश भर में इस परीक्षा के लिए 46443 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 20617 यानी करीब 44.39 प्रतिशत ने परीक्षा दी। वहीं, राजधानी में पंजीकृत 7675 में से सिर्फ 3547 यानी करीब 46.21 प्रतिशत ही पेपर देने पहुंचे। पॉलीटेक्निक एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) द्वारा डिप्लोमा / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, और मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पॉलीटेक्निक संस्थानों में संबद्ध करने के लिए आयोजित की जाती है।