Indian News

एम्स नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए एम्स में 30 सितंबर से शुरू होगी ओपन राउंड काउंसलिंग   

नई दिल्ली।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए ओपन राउंड काउंसलिंग आयोजित करेगा। यह काउंसलिंग 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरु हो रही है। ओपन राउंड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो गई है और 28 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए उम्मीदवारों को aiimsexams.org के जरिए अपना पंजीकरण कराना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी।

यहां पढ़ें – पंजाब बंद होने की वजह से पंजाब विश्वविद्यालय की परीक्षाएं हुई स्थगित

ऐसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है –
गौरतलब है कि प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए और न्यूनतम 50वीं फीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ओपन राउंड काउंसलिंग के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। एम्स ओपन राउंड ऑनलाइन एम्स की आधिकारिक वेबासइट aiimsexams.org पर जाकर अभ्यर्थियों को अपना कोर्स  “MSc (Nursing)” का चुनाव करना होगा। इसके बाद “Register for Open Round of Seat Allocation/Counselling” लिंक पर क्लिक करके अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें। ऐसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button