20 हजार से ज्यादा छात्रों ने किए UPSC प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित करने के लिए याचिका पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली।
कोरोना काल मे परीक्षा को लेकर पहले जेईई और नीट को परीक्षा स्थगित करने को लेकर हुए प्रयास के अब छात्रों ने अब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा स्थगित करने को लेकर याचिका पर हस्ताक्षर किए है। भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस केस के दौरान विभिन्न परीक्षाओं के आयोजित होने के खिलाफ छात्रों ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है। अब इसी कड़ी में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के वो उम्मीदवार भी जुड़ गए हैं जो 4 अक्टूबर, 2020 को UPSC प्रीलिम्स परीक्षा देंगे। ये सभी उम्मीदवार परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। 4 अक्टूबर को 72 केंद्रों पर 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों के प्रारंभिक परीक्षा देने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल यूपीएससी के चेयरपर्सन प्रदीप जोशी और अतिरिक्त सचिवों में राजकुमार गथवाल और आरके सिन्हा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
यहां पढ़ें – कानपुर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, वेबसाइट पर करें चेक
भूख हड़ताल पर है छात्र –
परीक्षा स्थगित करने को लेकर बिहार में यूपीएससी परीक्षा की उम्मीदवार प्रिया कुमारी 10 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। अभ्यर्थियों द्वारा हस्ताक्षरित याचिका में उम्मीदवारों की सुरक्षा, कोविड -19 के बढ़ते मामले और कई लोगों द्वारा पारगमन बाधाएं शामिल करते हुए परीक्षा स्थगित करने के 10 कारण बताए।