Photo Feature
माता पिता अपने बच्चों में देख रहे किशन कन्हाई की छवि, भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों की छवि में तैयार बच्चे
लखनऊ। आज श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी के दिन भारत में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। उसी प्रकार भारत के विभिन्न राज्य और स्थानीय तरीकों में माता पिता अपने बच्चों को भगवान कृष्ण की नटखट छवि देख रहे हैं और उसी प्रकार आनंद ले रहे हैं। इसी प्रकार हमें एक छवि प्राप्त हुई है उप्र के जौनपुर जिले से जिसमे पिता पिता प्रवेश पाठक तथा माता मधु पाठक ने अपने पुत्र ओमांश पाठक उर्फ़ ओम को श्री कृष्ण की एक नटखट छवि में तैयार किया है। आप भी अपने बच्चों की श्री कृष्ण रूप की छवियां ग्लोबल ई कैंपस के साथ साझा कर सकते हैं।
इसी प्रकार और भी लोगो ने हमारे साथ अपने बच्चो की छवियां साझा की है।
राधा जी की छवि
Wow, wonderful blog structure! How lengthy have you been blogging for? you make blogging look easy. The total look of your website is fantastic, let alone the content!