Sports
Trending
Paris Olympics 2024: मनु भाकर महिलाओं की 10 मी. एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय, कल पदक पर लगाएंगी निशाना
Paris Olympics 2024: Manu Bhaker
लखनऊ: मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर महिला एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। भाकर पहली बार ओलंपिक के फाइनल में पहुंची हैं। शनिवार को क्वालीफाइंग इवेंट में 580-27x के प्रभावशाली कुल स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहने के बाद शीर्ष भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह पक्की कर ली।
भाकर ने मजबूत शुरुआत के बाद 27 इनर टेन (27x) शॉट लगाए और 45 एथलीटों के बीच शुरुआत से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। 10 शॉट्स की पहली सीरीज में, उन्होंने 97/100 स्कोर किया, जिसमें से सात इनर 10 थे। 22 वर्षीय भारतीय निशानेबाज ने दूसरी सीरीज में भी अपना प्रदर्शन दोहराया और 97 स्कोर किया