पटना विश्वविद्यालय ने फिर से जारी किया संशोधित एकेडमिक कैलेंडर, यहाँ करें चेक
पटना. यहां स्थित पटना विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संशोधित एकेडमिक कैलेंडर 2020-21 जारी कर दिया है. पीयू संशोधित एकेडमिक कैलेंडर 2020-21 के अनुसार यूजी और पीजी कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन 30 अप्रैल 2020 से किये जाएंगे. जबकि इसके पहले पीयू ने 3 अप्रैल 2020 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया था. परन्तु लॉकडाउन को देखते हुए इस प्रक्रिया को एकाएक स्थगित कर दिया था.
नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. संशोधित कैलेंडर के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून निर्धारित की गई है. नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त 2020 तक पूरी कर लेने का फैसला लिया गया है. नए कैलेंडर के अनुसार कालेज और पीजी कक्षाओं में बची हुई सीटों पर री-एडमिशन के लिए आवेदन 1 जुलाई को लिए जाएंगे.
पटना विश्वविद्यालय एकेडमिक कैलेंडर 2020 की प्रमुख तारीख
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख- 30 अप्रैल 2020
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की अंतिम तारीख- 20 जून 2020
नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2020
पीजी विभागों में बची रिक्त सीटों के लिए रि –एडमिशन के आवेदन की तिथि – 1 जुलाई 2020
नोट- ज़्यादा जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करके सीधा पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं.