पीयूष पांडेय IMA में ट्रेनिंग पूरी कर सेना में बने लेफ़्टिनेंट
IMA Passing Out 2023
Global E Campus लखनऊ: देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को देश को 343 सैन्य अधिकारी मिलें हैं एक ऑफ़िसर बेटा गोंडा जनपद का भी है। पीयूष की इस कामयाबी पर सिर्फ़ माता-पिता को नहीं बल्कि गोंडा जनपद वासियों को भी गर्व महसूस हो रहा है। गोंडा के पीयूष पांडे 36 महीने की ट्रेनिंग NDA खड़कवासला और 12 महीने की ट्रेनिंग IMA में पूरी कर सेवा में लेफ्टिनेंट बने हैं। पीयूष को आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल किया गया है और पहली तैनाती मध्य प्रदेश के ग्वालियर में की गई है।
ज़िले की ग्राम सरैया पूरे पाठक निवासी रोहित पांडे किसान है। उन्होंने बताया कि तीन संतानों में पीयूष दूसरे नंबर पर हैं। बड़ा बेटा अंकुश आँध्र प्रदेश में अध्यापक हैं। जबकि छोटा बेटा श्रीयुष पढ़ाई कर रहा है। पत्नी मेनका गृहणी हैं।
पीयूष ने सीतापुर के विद्याज्ञान स्कूल से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। जबकि स्नातक नोएडा के शिव नाडर यूनिवर्सिटी से की है। NDA के माध्यम से उनका चयन सिना में हुआ है।