आंध्र प्रदेश में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी) स्थगित
नई दिल्ली।
कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण आंध्र प्रदेश सरकार ने विभिन्न व्यावसायिक और उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षाओं (सीईटी) को स्थगित करने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने संवाददाताओं को बताया, “स्थिति की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने निर्देश दिया कि सीईटी को स्थगित किया जाए और उसी के मुताबिक हमनें उन्हें सितंबर के तीसरे हफ्ते में कराने का फैसला किया है। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिये नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।”
साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसी कई प्रवेश परीक्षाओं को टाल दिया गया है। जो कि अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
बता दे कि आंध्र प्रदेश सरकार राज्य उच्च शिक्षा परिषद के जरिये ईएएमसीईटी, आईसीईटी, पीजीसीईटी, लॉसीईटी, एडुकेशनसीईटी और अन्य प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कृषि, व्यापार प्रबंधन और विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिये कराती है। जिसे कोरोना महामारी के कारण फ़िलहाल टाल दिया गया है।