नियत तिथि पर नीट और जेईई मेन परीक्षा कराने की तैयारी
नई दिल्ली।
जेईई मेन और नीट (JEE & NEET – 2020) की परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही है। परीक्षाओं पर कयाश लगाए जा रहे है कि यह तय समय पर ही होगी। जेईई मेन 18 से 23 जुलाई व नीट 26 जुलाई को होनी है। जानकारी के अनुसार बता दे कि एनटीए एग्जाम की तैयारी में जुटा हुआ है। वैसे अंतिम निर्णय मानव संसाधन विकास विभाग को लेना है।
एमएचआरडी ने स्पष्ट कर दिया है कि जेईई मेन और नीट के आधार पर ही इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा। इसलिए परीक्षा स्थगित करना संभव नहीं है। एमएचआरडी सूत्रों के अनुसार परीक्षा को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। बैठक में सभी पहलुओं पर ध्यान रखा जा रहा है। एनटीए को कई निर्देश दिये गये हैं।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) टालने के बाद सरकार एक दो दिन में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन पर फैसला ले सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही इन परीक्षाओं पर अपडेट जारी कर सकता है। सीबीएसई और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई और नीट परीक्षा का शेड्यूल इस तरह से सेट किया था कि स्टूडेंट्स 15 जुलाई को एग्जाम खत्म होने के बाद आसानी से इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा दे सकें। इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं को भी लाखों स्टूडेंट्स देते हैं। जिस तरह पेरेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के लिए बच्चों को परीक्षा केंद्र भेजना सुरक्षित नहीं समझ रहे, उसी तरह वह नीट व जेईई मेन के लिए उन्हें नहीं भेजना चाह रहे।
जेईई मेन और नीट 2020 के अभ्यर्थी जुलाई में प्रस्तावित इन परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए सोशल मीडिया पर हैश टैग #PostponeNEETandJEE के साथ कैंपेन चला रहा रहे हैं। अब अंतिम निर्णय मानव संसाधन विकास विभाग को करना है।