बीएचयू में अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी शुरू, छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर हो रही तैयारी
लखनऊ।
कोविड-19 महामारी के कारण विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्र परीक्षा के सम्बन्ध में संशय में है। बता दें कि यूजीसी द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों में यह स्पष्ट बताया गया है कि देश के सभी विश्वविद्यालयों को सितम्बर तक अपने यहां अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा संपन्न करानी है। जिस पर कई राज्यों ने यूजीसी के इस फैसले पर नाराजगी जताई व कई राज्यों ने इसे मानने से मना कर अपने यहाँ विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द कर दी है। वहीं कई विश्वविद्यालयों में
अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारी में लग गए है। ऐसे में बीएचयू में स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। परीक्षा केंद्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। यूजीसी की गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षाएं 30 सितम्बर तक पूरी करने की योजना है। छात्रों को इस दौरान कोई समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
बताते चलें कि बीएचयू का परीक्षा विभाग वार्षिक परीक्षा से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर भी जारी करेगा। इसी के साथ परीक्षार्थियों को भी इसकी जानकारी भेजी जाएगी। बीएचयू ने अप्रैल माह में ही वार्षिक परीक्षा के पेपर तैयार कर लिए हैं। यूजीसी की गाइडलाइन के तहत विद्यार्थियों से हेल्थ स्टेट्स से जुड़ा एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाना होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। परीक्षा सेंटर की फर्श, दरवाजे, दीवारें, फर्नीचर, रेलिंग, सीढ़ियां तक सेनेटाइज की जायेंगी। छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति ख्याल रख कर ही अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी की जा रही है।