पूर्वांचल विश्विविद्याल की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए 13 मार्च से आवेदन
जौनपुर. 25 अप्रैल से होने वाली वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (vbs purvanchal university) से संबद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए 13 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में पढ़ने वाले छात्राओं के संस्थागत, भूतपूर्व, कैरी फॉरवर्ड, बीएड द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2019-21 तथा बीएड चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-19, एमएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर, विधि द्वितीय, चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर, बीबीए-बीसीए द्वितीय एवं चतुर्थ एवं छठवें सेमेस्टर सत्र 2019-20 तथा बीएससी कृषि एवं एमएससी कृषि द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2019-20 परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरे जाने एवं विश्वविद्यालय में शुल्क जमा करने की तिथियां घोषित कर दी गई है.
परीक्षा फार्म का ऑनलाइन आवेदन 13 से 25 मार्च के बीच में किया जाएगा. विलंब शुल्क के साथ 26 से 31 मार्च तक. ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फार्म का सत्यापन एवं संशोधन एक से पांच अप्रैल के बीच और ऑनलाइन किए गए फार्मो को महाविद्यालय द्वारा समस्त शुल्क एवं ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि छह से 10 अप्रैल के बीच निर्धारित की गई है. कालेजों द्वारा विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी नॉमिनल रोल शुल्क जमा करने की तिथि 11 से 15 अप्रैल है. परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने पत्र जारी कर बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 25 अप्रैल प्रस्तावित है. आवेदन प्रक्रिया के बाद परीक्षा समय सारणी घोषित कर दी जाएगी.
साभार- दैनिक जागरण