बलदेव भाई शर्मा को बनाया गया कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय का कुलपति
रायपुर. प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा को छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है. वे वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष हैं. अब उनको कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बल्देव भाई शर्मा की नियुक्ति की है.
बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति का मामला पिछले साल दिसंबर से ही पेंडिंग में था और इसे लेकर वक्त-वक्त में बहुत से नामों की चर्चाएं होती रही थी. बताया जा रहा है कि सूबे के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि किसे इस विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया जाए. वर्तमान में यहां पत्रकारिता विभाग के प्रभारी कुलपति कमिश्नर जीआर चुरेंद्र हैं. अब पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा होंगे.
बलदेव भाई शर्मा इससे पहले नेशल बुल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वो कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं. बलदेव भाई शर्मा का जन्म 6 अक्टूबर, 1955 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के पटलौनी (बल्देव) गांव में हुआ. वो पिछले चार दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और देश के कई बड़े अखबारों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.