छात्रों को प्रमोट करना एनएसयूआई के संघर्ष की जीत : दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक. “प्रदेश में एनएसयूआई के संघर्ष ने और छात्र छात्राओं को प्रमोट करवाने के लिए एनएसयूआई ने हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जिस कारण हरियाणा की भाजपा सरकार को होश आया और उन्होंने एनएसयूआई के दबाव के कारण ही विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ने वाले प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया यह एनएसयूआई के संघर्ष की जीत है”
उक्त विचार हरियाणा के राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान रखें उन्होंने एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि प्रदेश के एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्र हितों को लेकर निरंतर कार्य कर रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा सरकार को इस महामारी को देखते हुए अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को भी प्रमोट कर देना चाहिए क्योंकि हमारे प्रदेश में कोरोना संक्रमण दुगनी रफ़्तार से फैल रहा है
इस समय परीक्षा करवाना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है , जब मध्य प्रदेश सरकार कोरोनावायरस के चलते परीक्षाएं रद्द कर सकती है तो हरियाणा सरकार को क्या समस्या है । मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय , आईआईटी कानपुर , आईआईटी खड़गपुर , एनआईटी समेत देश के कई केंद्रीय संस्थानों ने भी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी है या फिर विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया है इसलिए हरियाणा सरकार को भी अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करना चाहिए वह पूर्व में लिए गए फैसले पर एक बार पुनः विचार करना चाहिए अगर सरकार फिर भी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा लेती है तो प्रदेश की एनएसयूआई इसका जमकर विरोध करेगी जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।