पंजाब विश्वविद्यालय ने घोषित की गर्मियों की छुट्टियां, 15 मई से 15 जून तक रहेगा अवकाश
चंडीगढ़. कोरोना संकट की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच पंजाब विश्वविद्यालय ने गर्मियों की छुट्टियों में 15 दिन की कटौती करते हुए एक माह का अवकाश घोषित कर दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह अवकाश 15 मई से 15 जून तक रहेगा. ये छुट्टियां पीयू के सभी रीजनल सेंटर्स, पीयू से संबद्ध कॉलेजों में भी रहेंगी. पीयू ने यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के नियमों को नहीं माना और खुद ही छुट्टियां घोषित करने का निर्णय लिया. हालांकि, यूजीसी ने कहा था कि विश्वविद्यालय अपने मुताबिक फैसले ले सकते हैं.
यूजीसी ने कुछ दिनों पहले परीक्षा व एकेडमिक कैलेंडर बनाने के लिए कोहाड़ समिति की गठन किया था. समिति की सिफारिशों के बाद यूजीसी ने गर्मियों की छुट्टियां 15 दिन की ही की थी. यह छुट्टियां 16 जून से 30 जून तक की थीं. समिति ने इसके अलावा, अन्य तिथियां भी तय की थीं.
इसमें परीक्षा कराने से लेकर रिजल्ट जारी करने, नए सेशन के एडमिशन आदि की भी तिथियां थीं. पीयू ने इस एडवाइजरी का कुछ दिन पालन किया, लेकिन शुक्रवार को गर्मियों की छुट्टियां 15 मई से 15 जून तक घोषित कर दीं. बता दें कि अभी विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं.