पंजाब विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई तक स्थगित की आखिरी सत्र की परीक्षा
नई दिल्ली।
पंजाब विश्वविद्यालय ने अपने यहां आखिरी सत्र की परीक्षाओं को 15 जुलाई 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है। ये परीक्षाएं कब होंगी इस पर फैसला यूजीसी की गाइडलाइन जारी होने के बाद ही किया जायेगा। बताते चलें कि पंजाब विश्वविद्यालय के आखिरी सत्र की परीक्षाओं को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की घोषणा के बाद स्थगित करने का फैसला लिया गया था।
पंजाब विश्वविद्यालय को सूबे की सरकार की तरफ से जानकारी दी गई थी कि मुख्यमंत्री ने फैसला लिया है कि आखिरी सत्र की विश्वविद्यालय औऱ कॉलेजों की परीक्षाएं 15 जुलाई तक स्थगित कर दी जाएं। यूजीसी के दिशा-निर्देश के बाद इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। फिलहाल अभी विश्वविद्यालय ने ये परीक्षाएं कब होंगी इसे लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। विश्वविद्यालय का कहना है कि वो इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने हैं जिसके बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि पंजाब विश्वविद्यालय की स्थगित परीक्षाएं कब कराई जाएंगी। अभी हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से नए शैक्षणिक सत्र शुरू करने और परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अपने दिशा-निर्देश पर फिर से विचार करने के लिए कहा था।
बताते चलें कि UGC, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विश्वविद्यालयों और कॉलेज की फाइनल परीक्षाओं को लेकर आज यानि 1 जुलाई को नई गाइडलाइन्स जारी कर सकता है।