पंजाब यूनिवर्सिटी: सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, इन नियमों का रखना होगा ध्यान
चंडीगढ़. पंजाब यूनिवर्सिटी का ओर से सेमेस्ट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ये परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी. एग्जाम स्टैंडर्ड ऑपरेटिव प्रोसिजर्स के माध्यम से आयोजित होगा. इसके मुताबिक एक सेशन में प्रत्येक सेंटर में अधिकतम 150 छात्र-छात्राओं को अनुमति दी जाएगी. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. पंजाब यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. परविंदर सिंह के मुताबिक, एक कमरे में 15 से अधिक छात्रों और एक पर्यवेक्षक को अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा, रेड जोन से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. उनके लिए अलग व्यवस्था की जाएगी.
परीक्षा नियंत्रक ने आगे बताया कि परीक्षा के दौरान टीचर्स, स्टाफ के लिए फेसमास्क पहना अनिवार्य होगा. प्रत्येक 15 छात्रों के लिए एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट होगा. इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों और परीक्षा देने वाले छात्रों को आरोग्य सेतु एप, पानी की बोतल साथ लाना होगा. बिल्डिंग और बेंचों का सेनिटाइजेशन होगा. छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान रखना होगा. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि किसी भी छात्र या कर्मचारी में अगर COVID19 के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यूनिवर्सिटी ने अपने दो छात्रावासों को कोरोना वायसरस की रोकथाम के लिए क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया है.