बढ़ाया जा सकता है पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ का कार्यकाल, जल्द हो जाएगा फैसला
चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय छात्र संघ इकाई का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है। कमेटी को यह साबित करना होगा कि छात्र संघ का कार्यकाल इन कारणों से बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा कुछ शिक्षक भी छात्रों के कल्याण के लिए नामित किए जा सकते हैं। छात्र संघ का कार्यकाल बढ़ाने की संभावनाएं अधिक नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के कॉलेजों में इस साल नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, कोरोना के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
इस बार कोरोना के कारण छात्र संघ चुनाव होते नजर नहीं आ रहे हैं। छात्रों की समस्याओं का निस्तारण छात्र संघ इकाई के जरिये अधिकारियों के पास पहुंचता है। 31 मई को छात्र संघ का कार्यकाल पूरा हो गया, ऐसे में छात्र संघ के सभी पद रिक्त चल रहे हैं। इस समय एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षाओं को लेकर भी छात्रों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र सबसे पहले छात्र संघ के पदाधिकारियों को ही यह अवगत कराते हैं। इस समस्या को सिंडिकेट की बैठक में मेंबर डीपीएस रंधावा ने उठाया। इस पर कमेटी बनाई गई थी जिसमें प्रो. नवदीप गोयल के अलावा तीन मेंबर हैं। सूत्रों का कहना है कि कमेटी की ओर से संस्तुति की जा रही है कि छात्र संघ का कार्यकाल बढ़ना चाहिए। इस सप्ताह में इस पर निर्णय हो सकता है।