पंजाब यूनिवर्सिटी 15 दिन में निपटा लेगी परीक्षाएं, 25 दिन में रिजल्ट कर देगी जारी
चंडीगढ़. लॉकडाउन के बाद पंजाब विश्वविद्यालय खुलेगा तो विद्यार्थियों की परीक्षाएं 15 दिन में निपटा लेगा. साथ ही, अधिकांश कक्षाओं के परिणाम भी 25 दिन में आ जाएंगे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीयू ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. यही तैयारियां सोमवार को चांसलर एवं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताई जाएंगी। वीसी ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके रविवार को सभी तैयारियां परखीं.
लॉकडाउन के चलते विश्वविद्यालय व कॉलेजों की पढ़ाई प्रभावित हो गई. कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. यह पढ़ाई आगे प्रभावित न हो, इसकी तैयारियां सरकार से लेकर विश्वविद्यालय तक कर रहा है. विश्वविद्यालयों के चांसलर वेंकैया नायडू के साथ सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में पीयू के अधिकारियों को हर सवाल का जवाब देना होगा. साथ ही, चांसलर की ओर से दिए जाने वाले आदेशों की भी पालना करनी होगी.
सूत्रों का कहना है कि वीसी प्रो. राजकुमार रविवार को दिनभर इन्हीं तैयारियों में जुटे रहे. उन्होंने पीयू के अधिकारियों से जानकारी ली. यह भी जाना कि परीक्षाएं कितने दिन में समाप्त हो जाएंगी. बताया गया कि 15 दिन में परीक्षाएं पीयू कर सकता है. साथ ही, 25 से 30 दिन में सभी रिजल्ट जारी कर देगा. हालांकि, यह कच्चा खाका तैयार किया गया है. फाइनल तिथियां या दिन अभी तय नहीं हो पाए हैं. नए शैक्षिक सत्र के संचालन को लेकर भी तिथि अभी जारी नहीं की गई है.