पूर्णिया विश्वविद्यालय: परीक्षा के विरोध में कुलपति के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन
कटिहार. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा स्नातक स्नातकोत्तर की परीक्षा आयोजित करने के निर्देश के विरोध में डीएस कॉलेज परिसर में एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन किया. मौके पर छात्र नेताओं ने तकनीकी विश्वविद्यालय मेडिकल और अभियंत्रण कॉलेज के तर्ज पर सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग कर रहे थे. धरना प्रदर्शन में एन एस यूआई छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के विरोध में नारे लगाए और छात्रों के बीच पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति तक कार्यशैली के बारे में अवगत कराया.
इस मौके पर छात्र एनएस यूआई के जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय कुलपति के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है. सभी नियमों को ताक पर रखकर कुलपति विश्वविद्यालय को अपने नियम के अनुसार चला रहे हैं जिसमें शिक्षक शिक्षकेतर एवं छात्रों के हितों को दरकिनार किया जा रहा है. मौके पर छात्र नेता इस्लाम अकरम ने बताया कि कुलपति जानबूझकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. दिनोंदिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है इस स्थिति में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय उनके दोहरी प्रवृत्ति को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि एक ओर तो कुलपति कहते है कि विश्वविद्यालय हमेशा छात्र हित में कार्य करता है जबकि दूसरे ओर छात्रों के जीवन के साथ भी खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते हैं.
लॉकडाउन की वजह से स्नातकीय स्नातकोत्तर के किसी भी संकाय में सिलेबस को पूरा नहीं किया जा सका है इससे छात्रों को विषय वस्तु का अधूरा ज्ञान ही रह गया है इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर से छात्र हित में कोई समुचित कार्यवाही नहीं की गई.