पूर्वांचल विश्वविद्यालय की यूजी, पीजी के अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 सितंबर से
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (वीबीएसपीयू), जौनपुर ने विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को 2 सितंबर 2020 से आयोजित करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के साथ-साथ बीएड, एमएड, एलएलबी, बीबीए एवं बीसीए की अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम को भी 2 सितंबर से आयोजित करने की घोषणा की गयी।
वीबीएसपीयू द्वारा अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन की यह घोषणा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष-2020 की स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अनुपालन में की गयी है। वहीं, दूसरी तरफ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, निजी महाविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को 30 सितंबर 2020 तक आयोजित करने से सम्बन्धित रिवाइज्ड गाइलाइंस 6 जुलाई को जारी की गयी थी।
डेटशीट जल्द होगी जारी
पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए समय-सारणी जल्द ही जारी की जाएगी। अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की इस वर्ष की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्र अपने सम्बन्धित कोर्से के लिए डेटशीट विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, vbspu.ac.in से जल्द ही डाउनलोड कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें – बहादुरगढ़: आइटीआइ में दाखिले के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व मेल आइडी अनिवार्य
परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क जमा न कराने पर नहीं होंगी परीक्षाएं
पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा अपने नोटिस में कहा गया है कि जिन महाविद्यालयों द्वारा बीएड, एमएड, एलएलबी, बीबीए एवं बीसीए आदि पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों के परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क अभी तक जमा किये गये हैं, उन्हें अतिशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करना होगा ताकि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। साथ ही, विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय के भीतर परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क जमा नहीं कराया जाता है तो उनकी परीक्षाएं सम्पन्न नहीं करायी जाएंगी और इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व महाविद्यालय का होगा।