नीट परीक्षा के मद्देनजर रेलवे चला रहा परीक्षा स्पेशल ट्रेन, टिकट के लिए एडमिट कार्ड जरुरी
परीक्षार्थी के साथ परिजनों को भी यात्रा की अनुमति
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में सभी परीक्षाएं विलम्ब से हो रही है। पहले जेईई और अब नीट की परीक्षाओं का आयोजन देश भर में किया गया है। वहीं ऐसे में मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन चला रहा है। स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट प्लेटफार्म पर लगी मशीन से मिलेंगे। परीक्षार्थियों को टिकट लेने के पहले प्रवेश पत्र दिखाना होगा। परीक्षार्थी के साथ परिजनों को भी यात्रा की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
यहां पढ़ें – नीट परीक्षा आज, परीक्षा के मद्देनजर राज्यों ने प्रतिबंधों के साथ परिवहन में दी है ढील
रेलवे मंडल मुरादाबाद से पांच स्पेशल ट्रेनें –
नीट के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे मंडल मुरादाबाद से पांच स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। मुरादाबाद से रविवार सुबह 4 बजे पहली ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हुयी। इसके बाद सुबह 6 बजे बरेली से गाजियाबाद के लिए ट्रेन रवाना हुयी। रेलवे ने परीक्षा सेंटर के हिसाब से ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। इसके लिए ट्रेनों का समय निर्धारित किया गया है। रेलवे ने पूरे मंडल में पांच जगहों से ट्रेनें चला रहा है। बरेली से गाजियाबाद, बालामऊ और लखनऊ के बीच ट्रेन चल रही है। एक ट्रेन मुरादाबाद-देहरादून के बीच चलेगी। रेलवे ने सेक्शन के बीच कुछ ही स्टापेज बनाए हैं। इसी के हिसाब से टिकट बुकिंग काउंटर खोलने की तैयारी की गई है। यात्रा के दौरान अभ्यर्थियों को बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
बुकिंग काउंटर पर एडमिट कार्ड दिखाना होगा –
वहीं सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनें सुबह से चलेंगी। सभी ट्रेनों के पहुंचने का समय सुबह नौ बजे के आसपास पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है। वापसी में भी परीक्षा खत्म होने के बाद ट्रेनों को चलाने का शेड्यूल तय है। परीक्षार्थियों को टिकट लेने से पहले बुकिंग काउंटर पर एडमिट कार्ड दिखाना होगा। कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन होगा। स्टेशन पर 90 मिनट पहले आना अनिवार्य है। मुरादाबाद में यूटीएस के चारो बुकिंग काउंटर खुलेंगे। ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक होगी।