राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम जल्द ही होगा जारी
नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स प्री डीएल एड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे
जयपुर।
बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द ही पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर द्वारा जारी किया जाएगा। इसके नतीजे सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स प्री डीएल एड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा पंजीयक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर यह सूचना दी है कि प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जल्द ही उपलब्ध होगी।
यहां पढ़ें – अक्टूबर में होगी लखनऊ समेत प्रदेश के बीएड कॉलेज में प्रवेश की काउंसलिंग
राजस्थान बीएसटीसी एक राज्य स्तरीय एग्जाम –
बता दें कि 31 अगस्त को राजस्थान के 33 जिलों में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री-डीएलएड 2020 आयोजित की गई थी। राजस्थान बीएसटीसी एक राज्य स्तरीय एग्जाम है जो डीएलएड (जनरल/संस्कृत) में दाखिले के लिया जाता है।